नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। रविवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी एक व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना के आधार पर नवदिया तिराहे से ग्राम इटौवा को जाने वाले मार्ग पर चैकिग अभियान चलाया पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत होने पर एक व्यक्ति की तलाशी ली तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 3.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जसवंत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम सिद्धा नवदिया बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध नारकोटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। पकडने वाली टीम में एस ओ योगेश कुमार, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र आर्या, सिपाही अरविन्द कुमार शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने 3.25 ग्राम स्मैक के साथ एक को पकडा। "
एक टिप्पणी भेजें