
एसओजी प्रभारी कमलेश ने पुलिस अधिकारियों संग छापामार कार्रवाई कर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त दस लोगो को गिरफ्तार किया , तीन हुए फरार।
होटल के कमरों को किराए पर लेकर अनैतिक देह व्यापार का चल रहा था धन्धा।
राजीव कुमार सक्सेना।
उधम सिंह नगर- जिले की एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को सूचना मिली कि कस्बा रुद्रपुर के नैनी व्यू गेस्ट हाउस होटल में अनैतिक देह व्यापार का धन्धा चल रहा है। होटल स्वामी विनोद गंगवार बाहर से लड़कियां मगवाकर होटल में अनैतिक देह व्यापार का धन्धा कर रहा है ।सूचना मिलते ही एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्या से संपर्क किया गया तथा चौकी आदर्श कॉलोनी प्रभारी प्रदीप कुमार को सूचना से अवगत कराया ।रुद्रपुर एसओजी ने एक संयुक्त टीम केे साथ मिलकर नैनी व्यू गेस्ट हाउस में छापामारी की गई , छापामारी के दौरान पुलिस टीम को होटल के दो अलग-अलग कमरों में पांच पुरुष तथा 5 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली तथा होटल से लैपटॉप ,महिला के प्रसाधन संबंधी सामग्री महिलाओं के चार पर्स लगभग सात हजार रुपए नकद और अन्य अनैतिक देह व्यापार में प्रयोग होने वाले होने वाला सामान मिला । क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अमित कुमार को मौके पर बुलाया गया तथा तीन व्यक्ति जो होटल के उक्त तीनों कमरों को किराए पर लेकर अनैतिक देह व्यापार का काम करते थे , जो मौके से भाग गए कोतवाली रुद्रपुर में दस गिरफ्तार व तीन फरार अभियुक्तगणो के विरुद्ध धारा 3/4/5/6 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम. मे क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर अमित कुमार निरीक्षक बसंती आर्य प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल मय टीम, एस ओ प्रभारी कमलेश भट्ट मय टीम, एसएसआई कोतवाली रुद्रपुर श्री प्रवीण कुमार ,एस एस आई प्रदीप कुमार प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनीशामिल थे । इधर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए नगद इनाम की घोषणा की गई है।
0 Response to "एसओजी प्रभारी कमलेश ने पुलिस अधिकारियों संग छापामार कार्रवाई कर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त दस लोगो को गिरफ्तार किया , तीन हुए फरार। "
एक टिप्पणी भेजें