
नानकमत्ता: वार्ड नंबर 6 में घरों में घुसा बारिश का पानी नाली चोक होने से मोहल्ले वासियों में आक्रोश।
राजीव कुमार सक्सेना।नानकमत्ता: सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पानी निकासी ना होने से लोगों के घरों में पानी भर जाने के कारण लोगों को भारी मशक्कत करने के साथ ही घर में रखे सामान का भारी नुकसान उठाना पड़ा।
शनिवार की सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नगर के दहला मार्ग पर स्थित वार्ड नंबर 6 में नालियां चोक होने के चलते बारिश का पानी निकासी ना होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुटनों तक भर गया। घरों में पानी भर जाने के कारण मोहल्ले वासियों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। तथा लोग घरों से निकलकर चोक पड़ी नालियों को खोलने का प्रयास करते रहे।
बता दे की यहां नाली पर अतिक्रमण होने के चलते नाली संकरी कर दी गई है मोहल्ले वासियों तथा सभासद द्वारा शिकायत उप जिला अधिकारी से करने के बाद नाली पर किए गया अतिक्रमण नहीं हटाने से संकरी हो चुकी नाली से पानी निकासी नहीं हो पा रही है। जिस कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।वही मोहल्ले वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
0 Response to "नानकमत्ता: वार्ड नंबर 6 में घरों में घुसा बारिश का पानी नाली चोक होने से मोहल्ले वासियों में आक्रोश।"
एक टिप्पणी भेजें