रुद्रपुर: किच्छा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8.008 कि. ग्राम चरस के साथ दो कार सवार चार तस्करों को मय कार दबोचा।
पकडे गये चार आरोपियो में दो आरोपी पिथौरागढ पुलिस के सिपाही है।
राजीव कुमार सक्सेना।
उधम सिंह नगर: मुखबिर की सूचना पर किच्छा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ दो अलग-अलग कारों में सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी खाकी धारी बताए जा रहे हैं।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में जिले भर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को किच्छा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोग लालपुर मजार की पुलिया के पास दो सफेद कारों में सवार लोग मादक पदार्थ की भारी मात्रा में तस्करी करने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम बताए स्थान की ओर रवाना हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए कार संख्या यूके 04 एस 2114 में सवार विपुल विपुल शैला पुत्र चंद्र सिंह शैला निवास आदर्श कालोनी खटीमा, पीयूष खड़ायत पुत्र बहादुर सिंह खडायत निवासी टिकरी खटीमा तथा दूसरी वैगनआर कार संख्या यूके 05 टी ए 2091 में सवार प्रभात सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी अमाउ खटीमा तथा दीपक पांडे पुत्र मुरलीधर पांडे निवासी खेती खान थाना लोहाघाट जिला चंपावत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को कार संख्या यूके 04 एस 2114 की तलाशी लेने के दौरान 1.094 ग्राम चरस तथा कार संख्या यूके 05 टी ए 2091 की तलाशी लेने के दौरान 6.914 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने बरामद चरस तथा दोनों कारों को अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी प्रभात सिंह बिष्ट तथा दीपक पांडे पुलिस कॉन्स्टेबल बताए जा रहे हैं इनकी तैनाती पिथौरागढ़ में है। आरोपियों के कब्जे से कुल चरस ,8.008 ग्राम बरामद हुई है पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8/22/60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों का चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में पुलिस पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज वीर सिंह ,चंद्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक किच्छा, उप निरीक्षक राजेश पांडे, सत्येंद्र बुटोला, सिपाही शंकर बिष्ट, त्रिलोक पांडे, प्रवेश गुप्ता, अर्जुन पाल शामिल थे।
0 Response to "रुद्रपुर: किच्छा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8.008 कि. ग्राम चरस के साथ दो कार सवार चार तस्करों को मय कार दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें