
नानकमत्ता: पुलिस ने 70 लीटर शराब के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
नानकमत्ता: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए नदी किनारे चलाई जा रही शराब की भट्टी, शराब बनाने के उपकरण व तैयार शराब के साथ शराब दो तस्करो को मौके से गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने शराब से भरी जरकिन के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिडौरी के खकरा नाले पर चलाई जा रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से दो शराब तस्करों गुरदेव सिंह उर्फ देवू निवासी बिडौरी, तथा कुलवंत सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी बरकतपुर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मौके से रबर की ट्यूब में भरी 50 लीटर शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। इधर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिडौरी निवासी जसविंदर कौर को 20 लीटर शराब से भरी जरकिन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। टीम में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ,उप निरीक्षक नवीन बुधानी,सिपाही बोविन्दर कुमार, विनीत कुमार, नरेन्द्र रौतेला,हरीश रावत, आदि शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने 70 लीटर शराब के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।"
एक टिप्पणी भेजें