
पढिये: कैसे वापस हुए विधायक के पत्र पर पुलिस कप्तान द्वारा सिपाहियों व दरोगाओ के किये गये मनचाहे स्थानांतरण ।
राजीव कुमार सक्सेना।
रुद्रपुर: बीते दिवस सोशल मीडिया पर नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा का दरोगाओ व सिपाहियों को उनके मनचाहे स्थान पर स्थानांतरण किये जाने का जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखा गया पत्र वायरल किया गया था। विधायक के पत्र पर जिन दरोगाओ व सिपाहियों के नाम लिखे गये थे उनमें से कुछ को अपनी मनचाही चौकी व थाना पर तैनाती भी मिल चुकी थी। सोशल मीडिया पर वायरल पत्र को लेकर पुलिस की खासी किरकिरी हुई थी। लेकिन जब मामला उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा का दरोगाओ व सिपाहियों को उनके मनचाहे स्थान पर स्थानांतरण वायरल पत्र की अपने अधिकारियों को जांच सौंपी । जांच उपरांत जिले के पुलिस कप्तान द्वारा विधायक के जिन चहेते
दरोगा व सिपाहियों के उनके मनचाही चौकी व थाना में तैनाती की गयी। उसे पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के द्वारा उप निरीक्षक तथा चार सिपाहियों के स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया।जिसमे उप निरीक्षक रमेश चन्द्र बेलवाल, सिपाही दयाल गिरी, गिरिश चन्द, प्रकाश भट्ट, जगदीश लोहनी शामिल हैं।
0 Response to "पढिये: कैसे वापस हुए विधायक के पत्र पर पुलिस कप्तान द्वारा सिपाहियों व दरोगाओ के किये गये मनचाहे स्थानांतरण । "
एक टिप्पणी भेजें