नानकमत्ता: अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने दो शराब तस्कर दबोचे।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: गश्त के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस ने प्रतापपुर चौकी से कुछ दूरी पर बने बस स्टॉप के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 30 लीटर रबर की ट्यूब में भरी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम जीत सिंह पुत्र माला सिंह ग्राम जंगल जोगी ढेर बताया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कच्ची शराब नानकमत्ता क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचता है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। टीम में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार, सिपाही विजय कार्की , शेखर बुदियाल शामिल है।
इधर पुलिस ने बाऊली साहिब तिराहे से डैम जाने वाले रास्ते से कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल बिना नंबर पर सवार व्यक्ति को चैकिंग के लिए रोका तो वह पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। आरोपी के पास मिले बैग से तलाशी लेने के दौरान 54 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमरीक सिंह पुत्र जगीर सिंह ग्राम देवीपुरा डैैैैैमपार बताया पुलिस नेे आरोपी केे विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया। टीम में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार, उप निरीक्षक नवीन बुधानी, बॉबिन्दर कुमार, कपिल कुमार शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने दो शराब तस्कर दबोचे।"
एक टिप्पणी भेजें