नानकमत्ता: पुलिस ने महिला को 6.44 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक महिला को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस ने अभियोग दर्ज कर महिला का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में जिले भर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी एक महिला मादक पदार्थ बिक्री करने के कार्य में लिप्त है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मछली झाला से ग्राम बिसौटा को जाने वाले रास्ते से चैकिंग के दौरान एक महिला को संदिग्ध प्रतीत होने पर गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर महिला के कब्जे से 6.44 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में महिला ने अपना नाम तोष कौर उर्फ तारों पत्नी गुरनाम सिंह ग्राम गिधौर बताया । आरोपी महिला ने बताया कि वह पीलीभीत के किसी व्यक्ति से स्मैक लाकर नानकमत्ता में ऊंचे दामों पर बेचती है। पकड़ने वाली टीम में थाने के उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, महिला उप निरीक्षक मंजू पंवार , महिला सिपाही विधा रानी, व सिपाही प्रकाश आर्य शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने महिला को 6.44 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया । "
एक टिप्पणी भेजें