पढ़िए : तेजतर्रार उप निरीक्षक नवीन बुधानी ने कैसे पकड़ी नदी किनारे चल रही दो शराब की भट्टीया ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नानकमत्ता में तैनात तेजतर्रार उपनिरीक्षक नवीन बुधानी द्वारा नशा कारोबारियों पर लगातार अंकुश लगाने का क्रम जारी है।
गुरुवार को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर उप निरीक्षक नवीन बुधनी तथा उनकी पुलिस टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धूम खेड़ा के समीप से होकर बहने वाले खकरा नाले पर शराब तस्करों द्वारा चलाई जा रही दो शराब की भट्टीओं को बरामद किया। छापे के दौरान दो शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए जबकि पुलिस ने मौके है रबर की ट्यूब में भरी 50 लीटर तैयार अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण जप्त किए हैं। उप निरीक्षक नवीन बुधानी ने बताया कि दो फरार शराब तस्कर प्रीतम सिंह पुत्र जसपाल सिंह तथा प्रेम सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी धूम खेड़ा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाल रही है। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक नवीन वुधानी, सिपाही बोबिन्द कुमार , ललित नेगी, नरेंद्र रौतेला शामिल है।
0 Response to "पढ़िए : तेजतर्रार उप निरीक्षक नवीन बुधानी ने कैसे पकड़ी नदी किनारे चल रही दो शराब की भट्टीया ।"
एक टिप्पणी भेजें