पढिये: क्या वापस होंगे विधायक के पत्र पर पुलिस कप्तान द्वारा सिपाहियों व दरोगाओ के किये गये मनचाहे स्थानांतरण ।
राजीव कुमार सक्सेना।
रुद्रपुर: बीते दिवस सोशल मीडिया पर नानकमत्ता विधायक का दरोगाओ व सिपाहियों को उनके मनचाहे स्थान पर स्थानांतरण किये जाने का जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखा गया पत्र वायरल किया गया था। विधायक के पत्र पर जिन दरोगाओ व सिपाहियों के नाम लिखे गये थे उनमें से कुछ को अपनी मनचाही चौकी व थाना पर तैनाती भी मिल चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल पत्र को लेकर पुलिस की खासी किरकिरी हुई है। हाला कि पुलिस इस स्थानांतरण को जनहित का आधार पर किया जाना बता रही है। दरोगाओ व सिपाहियों के स्थानांतरण को विधायक का लिखा पत्र कब और कैसे ,किसने वायरल किया ये तो जांच का विषय है। लेकिन आमजन द्वारा कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या विधायक की सिफारिश पत्र पर की गयी दरोगाओ व सिपाहियों की मनचाहे स्थान पर पोस्टिंग को पुलिस आला अधिकारी संज्ञान में लेते हुए इसे खारिज करेंगे
इस विषय में अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है।
कयास लगाये जा रहे है कि विधान सभा चुनाव भी करीब में है ऐसे में विधायक द्वारा जिन चहेते पुलिस कर्मियों व दरोगा को मनचाही पोस्टिंग दिलाई गयी हैं क्या ये पुलिस कर्मचारी निष्पक्ष रह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर पाएंगे। जिले के आला अफसर आखिर किस तरह काम कर रहे हैं कुछ कह पाना सम्भव नहीं है। लेकिन इसे लेकर पुलिस महकमे की भारी किरकिरी हो रही है।
------------------------------------------------------------------------
कहीं वाहवाही लूटने के चक्कर में अपने ही किसी चहेते ने तो नहीं कर दिया था विधायक के नाम का पत्र लीक ।
यू तो जिले के पुलिस कप्तान अपने सख्त मिजाज व अनुशासन को लेकर खासे चर्चा में रहते हैं। उनके द्वारा हाल ही में जिम्मेदारियों में लापरवाही बरतने वाले सिपाहियों पर निलम्बन की कारवाई की थी । लेकिन सत्तारूढी विधायक के पत्र पर सिपाहियों तथा दरोगाओ को उनके मनचाहे थाने तथा चौकी पर स्थानांतरण कर पोस्टिंग कर देना कई सवाल खडे कर रहा है।
0 Response to "पढिये: क्या वापस होंगे विधायक के पत्र पर पुलिस कप्तान द्वारा सिपाहियों व दरोगाओ के किये गये मनचाहे स्थानांतरण । "
एक टिप्पणी भेजें