नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
नानकमत्ता: पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसकी नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में उसकी नाबालिग पुत्री के साथ आरोपी द्वारा छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354 /506 व पोक्सो 7/8 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
0 Response to "नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।"
एक टिप्पणी भेजें