रुद्रपुर: एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट व उनकी टीम ने सट्टा कारोबारी दबोचा। सट्टा पर्चियां व हजारों की नगदी बरामद।
राजीव कुमार सक्सेना।
रुद्रपुर- मुखबिर की सूचना पर जिले की एसओजी टीम ने सट्टा कारोबारी को नगदी व सट्टा सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में नशेड़ियों,सटोरियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट तथा उनकी टीम ने मुखबिर के बतायी जगह पर प्रीत विहार क्षेत्र में छापामारी कर आरोपी बाबूराम कोली पुत्र सोहनलाल निवासी वार्ड नंबर 24 रामपुरा को सट्टा रजिस्टर, सट्टे की पर्चियां पेन जंत्री तथा इक्कीस हजार की नगद और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया आरोपी से बरामद मोबाइल फोन में लाखों रुपयों का ट्रांजैक्शन था जो उधम सिंह नगर क्षेत्र के कई लोगों से सट्टा लेकर आगे एक अन्य व्यक्ति को सट्टा देता है आरोपी के विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया की एसओजी टीम द्वारा सट्टा खेलने वाले और सट्टा लेने वाले लोगों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट , सिपाही ललित कुमार , पंकज बिलवाल , प्रभात चौधरी शामिल थे।।
0 Response to "रुद्रपुर: एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट व उनकी टीम ने सट्टा कारोबारी दबोचा। सट्टा पर्चियां व हजारों की नगदी बरामद।"
एक टिप्पणी भेजें