-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढिये: एसएसपी के आदेश पर नानकमत्ता पुलिस ने  घर घुसकर  मारपीट , व तोड़फोड़ करने वाले  लोगो पर   मुकदमा दर्ज किया ।

पढिये: एसएसपी के आदेश पर नानकमत्ता पुलिस ने घर घुसकर मारपीट , व तोड़फोड़ करने वाले लोगो पर मुकदमा दर्ज किया ।


राजीव कुमार सक्सेना।

रुद्रपुर: घर में घुसकर महिला के पति से की गई मारपीट तथा तोड़फोड़ व एक लाख की लूट का मामला जब नानकमत्ता पुलिस द्वारा घटना के तीन दिन बीतने पर भी दर्ज नहीं किया गया तो पीड़ित महिला ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नानकमत्ता पुलिस को मामले में अभियोग दर्ज करते हुए जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद नानकमत्ता पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
         थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिद्धा निवासी महिला कुलदीप कौर पत्नी बलजीत सिंह ने शनिवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर को प्रार्थना पत्र सौंपहै। बताया की 16 जून की रात करीब 7:30 बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर थी इसी दौरान लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर चार लोग अचानक उसके घर में घुस आए आरोप है कि आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए चारपाई पर लेटे उसके पति बलजीत सिंह पर हमला कर दिया। तथा आरोपियों ने घर के खिड़की दरवाजों में लगे शीशे तोड़ दिए। एक आरोपी ने उसके पति पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मोबाइल फोन तथा धान के फसल बेचकर मिले एक लाख रुपए की नगदी जो पीड़िता के पति की जेब में रखी थी आरोपी उसे लूट कर मौके से भाग गये। वह अपने घायल पति को उपचार हेतु 108 वाहन से स्वास्थ्य केंद्र ले गयी। पीड़िता का आरोप है कि उसके द्वारा आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी गई थी परंतु पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। एसएसपी ने महिला के प्रार्थनापत्र पर संज्ञान लेते हुए नानकमत्ता पुलिस को नामजद आरोपियों जसवन्त सिंह जस्सा ,गुरदेव सिंह, रजविन्दर सिंह उर्फ राजन,विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में दोषी पाए जाने पर करवाई करने के निर्देश दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध धारा 452, 427, 323, 504, 506 आईपीसी में अभियोग दर्ज कर कर लिया है।

0 Response to "पढिये: एसएसपी के आदेश पर नानकमत्ता पुलिस ने घर घुसकर मारपीट , व तोड़फोड़ करने वाले लोगो पर मुकदमा दर्ज किया ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article