नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
नानकमत्ता: नाबालिग से अश्लील हरकत कर जान से मार देने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
शनिवार को नानकमत्ता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी नाबालिक से अश्लील हरकत व उसे जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ बिट्टी को ग्राम बिडौरा मझोला हाईवे पर बने यात्री शेड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्धधारा 354/506 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया था ।तभी से आरोपी फरार चल रहा था । जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार,महिला उप निरीक्षक मंजू पवार, सिपाही बोबिन्दर कुमार , सुरेन्द्र सिह शामिल थे ।
0 Response to "नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।"
एक टिप्पणी भेजें