
रुद्रपुर: जिले की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता अभियान के तहत जिले की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स एवं एस ओ जी ने नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने को जागरूकता अभियान चलाया।
शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता अभियान के तहत जिले की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स एवं एस ओ जी के प्रभारी कमलेश भट्ट तथा उनकी टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशे केे प्रति जागरूक किया। प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।जिसके तहत लोगों को नशे से दूर रहने और नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई तथा नशे का सेवन करने वाले व नशे की बिक्री करने वाले लोगों के बारे में तत्काल स्थानीय थाने और एडीटीएफ को सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।।
0 Response to "रुद्रपुर: जिले की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया।"
एक टिप्पणी भेजें