राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर पुलिस ने नगर में जागरूकता रैली का आयोजन किया। तथा नगर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चिपकाए।
शनिवार को नानकमत्ता पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरूकता दिवस के अवसर पर नगर में विभिन्न मार्गों पर जागरूकता रैली निकालकर लोगों को समाज में फैल रहे नशे के प्रति जागरूक किया। जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने नगर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर भी चस्पा किए। नशे के विरुद्ध अभियान 10 जुलाई तक चलाया जाएगा ।जागरूकता अभियान में शामिल थाने के उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ड्रग जागरूकता दिवस पर पुलिस समाज के लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने का अभियान चला रही है। समाज के लोग इस अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाएं तथा समाज में फैलने वाली नशे की जड़ों को खत्म करने में पुलिस का सहयोग करें। जागरूकता अभियान में थाने के उपनिरीक्षक अवनीश कुमार, उप निरीक्षक जगत सिंह भंडारी, सिपाही बोविन्दर कुमार नरेंद्र गिरी ,हरीश रावत , महिपाल सिंह आदि शामिल थे।
0 Response to "नानकमत्ता: अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस पर नानकमत्ता पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली।"
एक टिप्पणी भेजें