
नानकमत्ता: स्मैक व तमंचा तथा कारतूस के साथ पुलिस ने एक आरोपी पकड़ा।
राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता: पुलिस ने एक व्यक्ति को मादक पदार्थ व तमंचा , कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर पुलिस ने चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने ग्राम बिचुवा भूड निवासी जंगीर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह को ग्राम पचपेड़ा स्थित खेत से गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस के साथ ही आरोपी के कब्जे से 6.01 ग्राम स्मैक बरामद की।वही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बिना नंबर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोपी उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर नानकमत्ता के विभिन्न स्थानों पर ऊँचे दामों पर बेचना बताया । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पकड़ने वाली टीम में दरोगा अवनीश कुमार , जगत सिंह भंडारी ,सिपाही नरेन्द्र रौतेला, हरीश रावत, प्रकाश आर्य ललित नेगी शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: स्मैक व तमंचा तथा कारतूस के साथ पुलिस ने एक आरोपी पकड़ा।"
एक टिप्पणी भेजें