
रुद्रपुर: एसओजी प्रभारी कमलेश तथा उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता डेढ़ करोड़ की अवैध शराब का जखीरा बरामद । एक तस्कर गिरफ्तार तो एक फरार।
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल ने पांच हजार तो जिले के पुलिस कप्तान ने की टीम को ढाई हजार का पुरस्कार देने की घोषणा।
राजीव कुमार सक्सेना।
रुद्रपुर: मुखबिर की सूचना पर एसओजी ने छापामार कारवाई करते हुए एक बन्द पडे गोदाम से एक करोड़ से भी अधिक कीमत की शराब का जखीरा बरामद किया है। वही टीम ने एक आरोपी को भी मौके से शराब की पेटियो के साथ गिरफ्तार किया है। जिले के पुलिस कप्तान ने टीम को इनाम की घोषणा की है।
जनपद उधम सिंह नगर की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी काफी समय से बंद पड़े एक गोदाम में भारी मात्रा में शराब रखी है। गोदाम से एक व्यक्ति शराब की पेटिया चोरी कर बेच रहा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर एसओजी ने बगवाडा चौकी प्रभारी को साथ लेकर बगवाडा मे मण्डी गेट के पास बन्द पडे गोदाम पर छापामार करवाई की इसी दौरान गोदाम के पास से टीम ने रवि सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी कुण्डरा कोठी चौराहा ग्राम भन्गा, थाना नवाबगंज, बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश को आठ पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया जो गोदाम से शराब चोरी कर लोगों को बेच रहा था। गिरफ्तार आरोपी रवि सिंह की निशानदेही पर बगवाड़ा मंडी के पास राकेश जैन के गोदाम से छापामार कार्रवाई करते हुए अलग अलग ब्रांड की सैकड़ों शराब की पेटियां बरामद की जो कुआं वाला देहरादून निवासी रामेश्वर हवेलिया पुत्र माधो लाल की थी। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने रवि तथा फरार आरोपी रामेश्वर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। टीम पर पुलिस महानिरीक्षक ने पांच हजार तथा जिले के पुलिस कप्तान ने ढाई हजार के इनाम की घोषणा की हैै पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा, सिपाही भूपेंद्र सिंह रावत, प्रभात चौधरी ,प्रमोद ,कुलदीप, राजेंद्र कुमार, नीरज शुक्ला, ललित कुमार, पंकज बिनवाल, गोकुल टम्टा, संतोष रावत, विनोद कन्याल ,चालक मदनलाल, महिला सिपाही अरुणा, कन्चन शामिल थे।
-------------------------------------------------------------
अपराध तथा अपराधी को नहीं मिलेगा संरक्षण : कमलेश भट्ट
जिले में पनप रहे अपराध को खत्म करना एसओजी की पहली प्राथमिकता है। अपराध तथा अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अपने आस पास होने वाले अपराध की सूचना पुलिस को देकर पुलिस का सहयोग करे ।ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
प्रभारी एस ओ जी
ऊधम सिंह नगर।
0 Response to "रुद्रपुर: एसओजी प्रभारी कमलेश तथा उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता डेढ़ करोड़ की अवैध शराब का जखीरा बरामद । एक तस्कर गिरफ्तार तो एक फरार।"
एक टिप्पणी भेजें