
नानकमत्ता: पुलिस ने आधा किलो चरस के साथ तस्कर दबोचा, भेजा जेल ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
मंगलवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बाऊली साहिब जाने वाले रास्ते से एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका जिसकी तलाशी लेने पर उसके के कब्जे से 455 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम यूनिस अंसारी पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी सिसैया थाना सितारगंज बताया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह आसपास के क्षेत्र से चरस इकट्ठा कर उसे ऊंचे दामों पर नशेड़ीओ को बेचता है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट में अभियोग दर्ज करते हुए आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार, उप निरीक्षक नवीन बुधानी, सिपाही प्रकाश आर्या, महिपाल सिंह शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने आधा किलो चरस के साथ तस्कर दबोचा, भेजा जेल ।"
एक टिप्पणी भेजें