
नानकमत्ता: पुलिस ने चालीस लीटर शराब के साथ एक तस्कर दबोचा।
नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक शराब तस्कर को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया है।
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिडौरा मझोला जाने वाली नयी पुलिया से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान रबर की ट्यूब में भरी 40 लीटर शराब बरामद की । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमरीक सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी बिडौरा मझोला बताया । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।टीम थाना अध्यक्ष योगेश कुमार, उप निरीक्षक मन्जू पंवार, सिपाही गिरीश मठपाल, कपिल कुमार शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने चालीस लीटर शराब के साथ एक तस्कर दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें