
नानकमत्ता: उप निरीक्षक धर्मेंद्र आर्या ने तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ आरोपी दबोचा।
नानकमत्ता: परिवार के ही लोगों को तमंचा दिखाकर धमका रहे एक आरोपी को पुलिस ने तमंचा तथा एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया । जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने ही परिवार के लोगों को तमंचा दिखाकर धमका रहा है। सूचना के आधार पर थाने के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र आर्या थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टुकड़ी पहुंचे जहां उन्होंने तमंचा दिखाकर परिवार को धमका रहे अमरजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी को एक 12 बोर का तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
0 Response to "नानकमत्ता: उप निरीक्षक धर्मेंद्र आर्या ने तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ आरोपी दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें