
नानकमत्ता: पुलिस का शराब की भट्टी पर छापा, 40 लीटर शराब व उपकरणों के साथ तस्कर दबोचा।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नदी किनारे चल रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई करते हुए शराब बनाने के उपकरण तैयार शराब तथा मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
बृहस्पतिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिडौरी, के पास बहने वाली खकरा नदी के किनारे चल रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी के ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की ।छापे के दौरान पुलिस ने मौके से एक रबर की ट्यूब में भरी 40 लीटर तैयार कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए वहीं पुलिस ने मौके से शराब तस्कर बलवंत सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी विडोरी को गिरफ्तार किया ।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जंगलों तथा नदी के किनारे शराब की भट्टी लगाकर शराब तैयार की जाती है ।तथा नानकमत्ता क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ले जाकर उसे ऊंचे दामों में बेचने का कार्य किया जाता है ।पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ,उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, सिपाही सुरेंद्र सिंह, विनीत कुमार शामिल है।
0 Response to " नानकमत्ता: पुलिस का शराब की भट्टी पर छापा, 40 लीटर शराब व उपकरणों के साथ तस्कर दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें