-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता: शराब तस्कर समझकर दरोगा ने नाबालिग को सरेआम पीटा । मामले ने पकडा तूल

नानकमत्ता: शराब तस्कर समझकर दरोगा ने नाबालिग को सरेआम पीटा । मामले ने पकडा तूल

आक्रोशित ग्रामीणों ने किसान आयोग के दर्जा राज्यमंत्री  का किया घेराव कर दरोगा पर कारवाई कराने की मांग की। 



राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: शराब तस्कर समझकर पुलिस द्वारा सरेआम नाबालिक के साथ की गई मारपीट का मामले ने तूल पकड़ लिया । आक्रोशित ग्रामीणों ने दर्जा राज्यमंत्री का घेराव कर पुलिस पर कार्यवाही की मांग की। नाबालिक से की गई मारपीट का मामला जिले के पुलिस कप्तान के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के दरवार तक पहुंच गया है। ग्रामीण दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग पर अड़े।


            गुरुवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रतापपुर चौकी इंचार्ज चौकी क्षेत्र के ग्राम खमरिया में अवैध कच्ची शराब की सूचना मिलने पर छापामार कार्रवाई करने गए थे। ग्रामीणों के अनुसार अपने खेत में मोटर से पानी लगा रहे नाबालिग को पुलिस ने शराब तस्कर बता कर उसकी सरेआम बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगया है। । चौकी इंचार्ज द्वारा नाबालिक की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्तराखंड किसान आयोग के दर्जा राज्यमंत्री राजपाल सिंह के घर पहुंच उनका घेराव किया तथा मारपीट करने वाले चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही कराने की मांग की।  मामले का संज्ञान लेते हुए किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने इस मामले में खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ ही जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। वही मामला मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र का होने के चलते राज्यमत्री राजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को भी मामले की जानकारी से अवगत कराया है। 
-------------------------------------------------------------
चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही नहीं की गई तो इस मामले को मुख्यमंत्री  के समक्ष  प्रमुखता से उठाउगा :राजपाल सिंह
चौकी इंचार्ज द्वारा नाबालिक के साथ की गई मारपीट के मामले में उत्तराखंड किसान आयोग के दर्जा राज्यमंत्री राजपाल सिंह का कहना है कि यदि जिले के  पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामले का संज्ञान लेकर चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही नहीं की गई तो वह इस मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष पहुंचकर प्रमुखता से उठाएंगे।


0 Response to "नानकमत्ता: शराब तस्कर समझकर दरोगा ने नाबालिग को सरेआम पीटा । मामले ने पकडा तूल "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article