-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

रुद्रपुर: एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने भारी मात्रा में नकली सीमेन्ट व निर्माण करने में प्रयुक्त उपकरणों के साथ तीन आरोपियों को छापे के दौरान पकड़ा।

रुद्रपुर: एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने भारी मात्रा में नकली सीमेन्ट व निर्माण करने में प्रयुक्त उपकरणों के साथ तीन आरोपियों को छापे के दौरान पकड़ा।

राजीव कुमार सक्सेना ।

रुद्रपुर: जिले की एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए नकली सीमेंट बनाने वाले तीन लोगों को भारी मात्रा में तैयार किए गए नकली सीमेंट के साथ गिरफ्तार किया है। 
           जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना गदरपुर क्षेत्र में बडाखेडा को जाने वाले रास्ते पर घसिया के पास विशाल बत्रा की बंद पड़ी राइस मिल में कुछ लोग मिलकर नकली सीमेंट का निर्माण कर रहे हैं। तथा कुछ कंपनियों के नाम का टैग लगा कर नकली सीमेंट को आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी टीम ने चौकी महतोष मोड़ से उप निरीक्षक अनिल चौहान तथा सिपाही नरेंद्र कन्याल को टीम में शामिल कर गदरपुर से पूर्व महालक्ष्मी धर्म कांटे के सामने से बड़ा खेड़ा रोड भैंसिया गदरपुर में विशाल बत्रा की बंद पड़ी राइस मिल में छापामार कार्रवाई की। छापे के दौरान टीम ने मौके से राकेश पाल पुत्र नन्हे सिंह निवासी नारायणपुर दोहरिया महतोष मोड़ गदरपुर,व प्रेम शंकर पुत्र छोटेलाल निवासी श्मशान घाट के पास बननाखेड़ा बाजपुर,तथा मोहम्मद इस्लाम उर्फ भूरा पुत्र इब्ने अली ग्राम रसूलपुर थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। मौके से टीम ने नकली सीमेंट निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों के साथ ही नकली सीमेंट इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि सामान बरामद किया है। जिले के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने मामले में बताया कि आरोपियों के द्वारा कुछ कंपनियों के नाम का प्रयोग कर नकली सीमेंट के कट्टों पर टैग लगाकर उन्हें दोराहा बाजपुर बननाखेड़ा गदरपुर स्वार कनोरा आदि स्थानों पर 350 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से 30 लाख रुपए में बेचा जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 ,467, 468 ,471, तथा कॉपी अधिनियम 63 / 65    और 103/102 व्यापार और पाण्या वस्तु चिन्ह अधिनियम केे अंतर्ग अभियोग पंजीकृत किया है । मामले में राइस मिल स्वामी विशाल बत्रा  की भूमिका की जांच कीी जा रही है। आरोपी मोहम्मद इस्लाम उर्फ भूरा के विरुद्ध धारा3/8 तथा प्रेम शंंकर के विरुद्ध धारा 420, व कॉपी अधिनियम 63/65 व्यापार और पांण्या  अधिनियम 103/102 के तहत पूर्व मेंं भी अभियोग पंजीकृत हैं।   टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ,उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही कुलदीप ,भूपेंद्र सिंह ,राजेंद्र्र कश्यप ,नीरज शुक्ला, गोकुल टम्टा महिला सिपाही अरुणा आदि शामिल थे।

0 Response to "रुद्रपुर: एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने भारी मात्रा में नकली सीमेन्ट व निर्माण करने में प्रयुक्त उपकरणों के साथ तीन आरोपियों को छापे के दौरान पकड़ा।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article