-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नैनीताल : जिला प्रशासन ने उठाया सख्त कदम ,नैनीताल नगर में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट एवं बुकिंग का साक्ष्य दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश।

नैनीताल : जिला प्रशासन ने उठाया सख्त कदम ,नैनीताल नगर में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट एवं बुकिंग का साक्ष्य दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश।

 

राजीव कुमार सक्सेना

नैनीताल: कोरोना महामारी पर नियंत्रण बनाए रखने को जिला अधिकारी ने खास बातों का ध्यान रखने को आदेश जारी किया है। अब पर्यटकों  को  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट एवं बुकिंग का साक्ष्य प्रस्तुत करना पडेगा ।  नहीं तो उन्हें नैनीताल नगर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

              जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस महामारी को नियंत्रण करने के लिए किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा जिन पर्यटकों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट एवं बुकिंग का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जाएगा उन्हें नैनीताल नगर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए उत्तराखंड राज्य में सरोवर नगरी नैनीताल आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरीके की असुविधा ना हो इसलिए जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सूचना पर अमल करते हुए जनपद में आने से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन एवं कोविड- रिपोर्ट लाना आवश्यक है,आदेश 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई प्रातः 8:00 बजे तक प्रभावी रहेगा उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में एवं भारतीय दंड संहिता एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कारवाई की जाएगी । वीकेंड को देखते हुए अन्य राज्यों से उत्तराखंड को आने वाले पर्यटकों को राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करना होगा नहीं तो वह उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा । महामारी   कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए नैनीताल नगर में केवल उन्हीं पर्यटकों को आने की अनुमति दी है जिसके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व अधिकतम 72 घंटे पूर्व का कोविड नेगेटिव रिपोर्ट एवं होटल में की गई बुकिंग का साक्ष्य उपलब्ध होगा।

0 Response to "नैनीताल : जिला प्रशासन ने उठाया सख्त कदम ,नैनीताल नगर में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट एवं बुकिंग का साक्ष्य दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article