-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पुलिस लाईन रुद्रपुर में बच्चो को नशे के विरुद्ध जागरूक करने को चलाया ड्रग्स जागरूकता अभियान।

पुलिस लाईन रुद्रपुर में बच्चो को नशे के विरुद्ध जागरूक करने को चलाया ड्रग्स जागरूकता अभियान।

राजीव कुमार सक्सेना। 

रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन   की अध्यक्षा डा.अलकनंदा अशोक के मार्गदर्शन में श्रीमती विनीता कुँवर धर्मपत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर  के निर्देशन में  पुलिस लाइन रूद्रपुर में निवासरत बच्चों के साथ गोष्ठी की गई। इस दौरान डॉ0 सुधीर ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा बच्चों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए उससे बचने के उपायों के बारे में बताया गया और समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा  मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी की रोकथाम के सम्बंध में पुलिस को सहयोग  करने की अपेक्षा की गई व  उत्तराखण्ड पुलिस के "लक्ष्य-नशा मुक्त उत्तराखण्ड"* एप्प को डाउनलोड कर उसमें नशे से सम्बन्धी सूचनाएं दिये जाने हेतु जागरूक किया गया।   इस दौरान बच्चो  को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया व उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जारी की गई साइबर हेल्पलाइन न0- 155260 के बारे में भी जानकारी दी गई। 

   

0 Response to "पुलिस लाईन रुद्रपुर में बच्चो को नशे के विरुद्ध जागरूक करने को चलाया ड्रग्स जागरूकता अभियान।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article