
नानकमत्ता: गुरुद्वारा सिंध सभा से चोरी गई गोलक व नकदी के साथ पुलिस ने दो चोर दबोचे।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: गुरुद्वारे से चोरी गई गोलक के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में चालान कर दोनों को न्यायालय में पेश किया ,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मंगलवार को पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम विचई निवासी बलविंदर सिंह पुत्र खजान सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक तहरीर सौंप कर बिचई के गुरुद्वारा सिंध सभा से अज्ञात चोरों द्वारा गुरुद्वारे की गोलक चोरी कर ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 में अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। घटना के खुलासे को गठित पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम रनसाली के जंगल के पास दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह तथा दूसरे ने अपना नाम मंजीत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी बिचई बताया पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर गुरुद्वारे से चोरी गई गोला को रनसाली के जंगल से बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1361 रुपए की नगदी बरामद की है। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार, उप निरीक्षक धर्मेंद्र आर्या, सिपाही बोबिन्दर कुमार, विनित कुमार शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: गुरुद्वारा सिंध सभा से चोरी गई गोलक व नकदी के साथ पुलिस ने दो चोर दबोचे।"
एक टिप्पणी भेजें