-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

रुद्रपुर :बालश्रम कर रहे तीन नाबालिग बच्चों एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छुड़ाया।

रुद्रपुर :बालश्रम कर रहे तीन नाबालिग बच्चों एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छुड़ाया।

राजीव कुमार सक्सेना।
रुद्रपुर:  प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग  निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि एक महिला छोटे बच्चों के साथ रुद्रपुर क्षेत्र में भीख मांगने व सर्कस, मनोरंजन करने का कार्य कर रही है, सूचना मिलने पर एण्टी (हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो एक महिला अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ रुद्रपुर बाजार क्षेत्र में नाबालिग बच्चों से सर्कस, मनोरंजन करा रही है। पूछने पर बताया कि खाने के लिए पैसे नहीं होने के कारण अपने बच्चों व खुद के द्वारा भीख मांगकर व स्वयं के बच्चों से सर्कस मनोरंजन कराकर भरण पोषण करने की बात बतायी गयी। तत्पश्चात मौके से सम्बन्धित चाइल्ड लाइन व श्रम विभाग से समन्वय स्थापित किया गया मौके पर श्रम विभाग के निरीक्षक अनिल पुरोहित पहुंचे मौके पर महिला द्वारा बताया गया कि वह दो दिन पहले ही अपने बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ से रुद्रपुर आयी है उसके सभी बच्चे छत्तीसगढ़ में शिक्षा ग्रहण करते हैं खाने के लिए पैसे नहीं होने के कारण आज ही सर्कस, मनोरंजन करने आये थे। महिला द्वारा पुनः छत्तीसगढ़ वापस जाने की बात कहकर भविष्य में पुनरावृत्ती न करने हेतु बताया। महिला दवारा माफी मांगने व भविष्य में पुनरावृती न करने व स्वयं वापस अपने घर जाने की बात कहने पर महिला और बच्चों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश देकर वापस भेजा गया। तत्पश्चात एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम व श्रम विभाग चाइल्ड लाइन व उपस्थित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं दवारा मौके पर अन्य समस्त जनता के लोगों को बाल श्रम के प्रति जागरुक किया गया। बाल श्रम करते पाये जाने पर निम्न नम्बरों 1098, 112, 100, 1090 पर सूचित करने हेतु अवगत कराया गया। टीम में मौजूद निरीक्षक बसन्ती आर्य (प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ऊसि. नगर, सिपाही, नारायण दत्त,नवीन गिरी, कपिल भाकुनी ,महिला सिपाही सिपाही प्रियंका आर्य ममता,व  निरीक्षक श्री अनिल पुरोहित श्रम प्रवर्तन अधिकारी, रजनीश बत्रा सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।


0 Response to "रुद्रपुर :बालश्रम कर रहे तीन नाबालिग बच्चों एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छुड़ाया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article