
नानकमत्ता: गौशाला से चोरी गई भैंस के साथ पुलिस ने दो चोरों को मय वाहन के पकड़ा ।
राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता: दो दिन पूर्व घर की गौशाला से चोरी गई भैंस को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरामद करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद कर चीज कर दिया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है ।
रविवार को थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धुसरा निवासी बलविंदर सिंह पुत्र मांग सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया था कि अज्ञात चोरों द्वारा गौशाला से उसकी गाभिन भैंस को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धारा 379 में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। चोरी गई भैंस की बरामदगी को उप निरीक्षक नवीन बुधनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम खेमपुर से खकरा पुल वाले रास्ते एक वाहन में एक भैंस लादकर कुछ लोग ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन पिकअप संख्या UK06CB_6762 को रोककर उसकी तलाशी ली तो वाहन में एक भैंस को बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को मय वाहन गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रोहित पुत्र शब्बीर अहमद तथा दूसरे ने अपना नाम इकबाल शाह पुत्र रुमाल शाह निवासी दियूडी बताया आरोपियों ने पूछताछ में भैंस की चोरी करना स्वीकार किया जिसे वह वाहन में लाद कर बरेली ऊंचे दामों में बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को सीज कर पकड़े गए दोनों आरोपियों का चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार, उप निरीक्षक नवीन बुधानी, सिपाही बोविन्दर कुमार,विनीत कुमार शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: गौशाला से चोरी गई भैंस के साथ पुलिस ने दो चोरों को मय वाहन के पकड़ा ।"
एक टिप्पणी भेजें