रुद्रपुर: वर्षा के चलते जिलाधिकारी ने विद्यालय अवकाश घोषित किया।
राजीव कुमार सक्सेना ।
रुद्रपुर: जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा के चलते जिला अधिकारी ने जनपद के समस्त शासकीय,अर्द्धशासकीय व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया है।
जनपद ऊधमसिंहनगर की जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को जनपद के सभी स्थानों पर भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने के साथ-साथ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली/ओलावृष्टि की संम्भावना व्यक्त की गई है। जिला अधिकारीने विद्यालय में जाने वाले छात्र-छात्राओं की जीवन सुरक्षा को दृष्टिगत रखतें हुए 18 अक्टूबर 2021 (सोमवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया है। उन्होंने कहा कि इसका पालन न करने वालों के कठोर कार्यवाही की जायेगी।
0 Response to "रुद्रपुर: वर्षा के चलते जिलाधिकारी ने विद्यालय अवकाश घोषित किया। "
एक टिप्पणी भेजें