राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता: उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य कोचिंग सेंटर का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया।
सोमवार को नगर के खटीमा मार्ग पर स्थित ओम कोचिंग सेंटर का विधिवत रूप से पूजना अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ओम कोचिंग सेंटर के एमडी परितोष कुमार तथा वॉइस एमडी अर्जुन सिंह राठौर ने यहां पहुंचे आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यहां कोचिंग सेंटर खोल कर बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराने के साथ ही उन्हें समाज में उठने बैठने तथा संस्कारवान की शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी। एमडी परितोष कुमार ने बताया कि ओम कोचिंग सेंटर पिछले काफी लंबे समय से बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करता चला आया है तथा कोचिंग से शिक्षा ग्रहण करने वाले कई बच्चों को उच्च स्तर के विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर भी मिला है। कोचिंग में बिना किसी भेदभाव के बच्चों को संस्कारवान बनाने के साथ ही उच्च शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है।
0 Response to "नानकमत्ता: ओम कोचिंग सेन्टर का विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया शुभारंभ ।"
एक टिप्पणी भेजें