नानकमत्ता: वन विभाग के पिंजरे में फंसा गुलदार अधिकारियों ने ली राहत की सांस।
राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता: भय का पर्याय बने गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में फस गया। गुलदार के पकड़े जाने पर वन विभाग ने राहत की सांस ली है।
गुरुवार को वन विभाग द्वारा लगाए गये पिंजरे में गुलदार को पकड़ने में सफलता मिली । काफी समय से गुलदार के आने की दस्त्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त था । गुलदार के पकड़े जाने पर तराई पूर्वी वन प्रभाग रन्साली ने भी राहत की सास ली।वन विभाग ने, रनसाली वन रेंज तराई पूर्वी वन प्रभाग की,संरौंजा वन क्षेत्र में लगे पिंजरे में गुलदार को पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।वन विभाग क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया पकडा गया गुलदार ग्राम संरौंजा के आस पास लगातार ग्रामीणों के कुत्तों व बकरियों को निवाला बना रहा था। जिससे ग्रामीणों को भी भय वन हुआ था। बताया की गुलदार के पकड़े जाने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी है। जिनके निर्देश पर गुलदार को विधिवत, पशु चिकित्सकों की निगरानी में इस क्षेत्र से बहुत दूर , घने जंगलों में ,अन्यत्र सुरक्षित छोडा जायेगा । वन टीम में उप प्रभागीय वनाधिकारी सितारगंज शिवराज चन्द ,वन क्षेत्राधिकारी रनसाली प्रदीप धौलाखंडी,पशु चिकित्सक हिमांशु पांगती , आयुष उनियाल ,वन दरोगा भूपाल देव , गजेन्द्र बिष्ट,वन आरक्षी लाल सिंह नेगी , नरेन्द्र पाण्डे व दैनिक श्रमिक शामिल रहे।
0 Response to "नानकमत्ता: वन विभाग के पिंजरे में फंसा गुलदार अधिकारियों ने ली राहत की सांस।"
एक टिप्पणी भेजें