नानकमत्ता: पुलिस ने दो वाईको के साथ तीन चोरो को गिरफ्तार किया।
राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता: पुलिस ने ऑपरेशन क्रेक डाउन” के तहत “बाइक चोर गैग को पकडा, चोरी गयी मोटरसाइकिले बरामद ।
शुक्रवार को नानकमत्ता पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करते हुए चोर गैग के तीन लोगो को चोरी गयी दो मोटरसाइकिलो के साथ मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की बीते 15 अक्टूबर को गुरुद्वारे के पास इण्टर कॉलेज के गेट से मोटरसाइकिल संख्या UK06AN-0581 व 20 अक्टूबर को गुरद्वारे के गेट से मोटरसाइकिल संख्या UP25AR4800 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। वाहन स्वामियो की तहरीर पर पुलिस ने धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी सूचना दी गयी कि कुछ संदिग्ध मोटरसाइकिलो के साथ बाऊली साहिब के दाहिने ओर कच्चे रास्ते पर खड़ है।सूचना के आधार पर पुलिस ने मुखबिर के बतायी जगह से दो मोटरसाइकिलो के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया । पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम विपिन सिंह उर्फ़ विपुल पुत्र गुमानी सिंह निवासी ग्राम सरोज़ा,सूरज सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी नबीनगर, व विकास सिंह पुत्र मुकेश सिंह निवासी नबी नगर बताया है। पुलिस ने बताया आरोपी गिरोह बनाकर चोरी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 411 की बढ़ोतरी करते हुए आरोपियों को चालन कर न्यायालय में पेश किया है।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने दो वाईको के साथ तीन चोरो को गिरफ्तार किया।"
एक टिप्पणी भेजें