नानकमत्ता: निशुल्क भर्ती प्रशिक्षण कैंप का समापन।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता : एटीएस में चल रहे बारह दिवसीय निशुल्क भर्ती प्रशिक्षण कैम्प का समापन किया गया।
शनिवार को नगर के ग्राम बिडौरा स्थित एटीएस में उत्तराखंड जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं पूर्व आईजी गणेश सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में चल रहे 12 दिवसीय निशुल्क भर्ती प्रशिक्षण कैंप का समापन किया गया। आयोजित कैंप में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सेना, पुलिस ,फॉरेस्ट ,पटवारी आदि सेवाओं के लिए प्रशिक्षित किया गया। बता दे की उत्तराखंड पुलिस के पूर्व आईजी जीएस मर्तोलिया पहाड़ के बेरोजगार युवाओं को लम्बे समय से पुलिस, सेना, फॉरेस्ट, पटवारी जैसी सेवाओं के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं। उनके द्वारा यहां भी निशुल्क ट्रेनिंग कैंप लगाकर युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। समापन के दौरान संबोधित करते हुए उत्तराखंड जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि पहाड़ के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सिर्फ उनको सही मार्गदर्शन करने की जरूरत है। ताकि वह कामयाबी हासिल कर सकें। उन्होंने कैम्प में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रशिक्षण का लाभ अपने जीवन संवारने में उठाएं। इस दौरान समापन कार्यक्रम में भोपाल सिंह मर्तोलिया , सुंदर सिंह मर्तोलिया पूर्व माउंटेनियर आइटीबीपी, ग्राम प्रधान भास्कर संभल बलवंत सिंह , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद सिंह ,पूर्व आइटीबीपी साईं कोचिंग रवि दुबे , राजेंद्र रावत , राकेश पांडे , जीवन भट्ट , संजीव झा , वंदना भारती, सत्यम कुमार चौरसिया आदि मौजूद थे।
0 Response to "नानकमत्ता: निशुल्क भर्ती प्रशिक्षण कैंप का समापन। "
एक टिप्पणी भेजें