पढ़िए: पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी ललित बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: ट्रिपल राइडिंग मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी को पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर ने थाना नानकमत्ता के अंतर्गत आने वाली चौकी प्रतापपुर के प्रभारी दरोगा ललित बिष्ट को चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल पर तीन सवारी और बिना हेलमेट के चौकी के सामने से गुजरने वाली मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध कार्रवाई न करने तथा बीती 17 नवंबर की रात्रि में घटित सड़क दुर्घटना की सूचना तत्समय उच्चअधिकारी को ना देने तथा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। बता दे की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दियूडी निवासी तीन लोगो की एक ही मोटरसाइकिल पर होने तथा मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार देने से मोटरसाइकिल सवारों की हुई मौत के मामले में पुलिस कप्तान को घटना से अवगत ना कराने के मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रतापपुर, चौकी प्रभारी ललित बिष्ट को पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Nice News
जवाब देंहटाएं