-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

रुद्रपुर: एसओजी प्रभारी कमलेश व उनकी टीम ने कार में लदे 190 कछुओं के साथ दो तस्कर दबोचे।

रुद्रपुर: एसओजी प्रभारी कमलेश व उनकी टीम ने कार में लदे 190 कछुओं के साथ दो तस्कर दबोचे।

पुलिस कप्तान ने की टीम को ढाई हजार के पुरस्कार की घोषणा। 

राजीव कुमार सक्सेना

रुद्रपुर: मुखबिर की सूचना पर जिले की एसओजी टीम ने एक कार में लादकर तस्करी को ले जाए जा रहे बड़ी संख्या में कछुओ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। 
             मंगलवार को जिले की एसओजी को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोग एक कार में भारी संख्या में कछुओं को लादकर तस्करी करने ले जा रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट व उनकी टीम ने अन्तर्राज्यीय सीमा चौकी वन विभाग बरेली रोड पुलभट्टा के पास से एक कार को संख्या UK06W5777 को रुकने का इशारा किया तो कार में सवार चालक ने भागने की कोशिश की जिसे टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में कार में सवार आरोपियों ने अपना प्रहलाद मण्डल पुत्र स्व : प्रताप मण्डल निवासी मोतीपुर नं.  1 दिनेशपुर तथा दुसरे अपना नाम विष्णु डे पुत्र निमाई डे निवास सी , ब्लॉक ट्रॉजिट कैम्प थाना ट्रॉजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर बताया । कार की तलाशी लेने पर अंदर रखें कटों को खुलवा कर देखा तो उसमें 190  जिन्दा कछुवे बरामद हुए वही कार से  इलेक्ट्रॉनिक तराजू , 5000 की नगदी, दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। घटना का खुलासा करते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी प्रहलाद ने पूछताछ में बताया गया कि वह  कछुओ को  एक लाख रूपये में करहैल इटावा से खरीद कर लाया था , जिन्हें वह स्वंय , रतनफार्म नं 3 शक्तिफार्म निवासी विवेक माली व संयजनगर खेड़ा निवासी राजेश चौहान उर्फ भोला के साथ बेचता है और यह लोग इन कछुओ काटकर एक हजार रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से बचते है । पकड़े गए कछुओं की कीमत अन्तर्जनपदीय  लगभग 38 लाख रूपये आकी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह मेहता, सिपाही भूपेंद्र सिंह, प्रभात चौधरी, राजेंद्र कश्यप, नीरज शुक्ला, ललित कुमार, भूपेंद्र आर्या, आदि शामिल है।











 



0 Response to "रुद्रपुर: एसओजी प्रभारी कमलेश व उनकी टीम ने कार में लदे 190 कछुओं के साथ दो तस्कर दबोचे।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article