नानकमत्ता:हनी ट्रैप का जाल बिछाकर किया था आरोपियों ने आकाश का अपहरण ,घटना में प्रयुक्त कार ,एक बाइक तथा दो मोबाइल फोन बरामद।
एक युवती सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार,।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: हनीट्रेप के जाल में फसाकर किए गये युवक के अपहरण में शामिल एक युवती सहित चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल दो लोग अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार व एक वाइक भी बरामद कर ली है। सभी आरोपियो का पुलिस ने चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
रविवार को नानकमत्ता थाने पहुंची जिले की पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा ने बीते शुक्रवार को नानकमत्ता से युवक आकाश के हुए अपहरण मामले का खुलासा किया । मामले में एक युवती सहित पुलिस टीम ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है। एसपी ममता बोहरा ने बताया की 26 नवम्बर को पुलिस को सूचना मिली की थी की कुछ लोग एक व्यक्ति को गाडी में डालकर अपहरण कर ले गये हैं । मामले का संज्ञान लेते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर ने घटना के खुलासे को पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा व क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर , पुलिस अधीक्षक प्रशिक्ष सुमित पाण्डे को घटनास्थल पर तत्काल रवाना करते हुए लगाया था। थाना अध्यक्ष केसी आर्या नेतृत्व में टीमें गठन करते हुए स्वयं भी टीम के साथ लगकर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो को खगाला ।अपहरणकर्ता अपर्हत आकाश को सिसईखेड़ा में फेंक कर चले गये थे। आकाश के अपहरण मामले में उसमे रिश्ते के भाई कमल कुमार पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम सिद्धा नानकमत्ता की तहरीर पर धारा 323 / 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी जांच उप निरीक्षक जावेद मलिक को सौंपी गईथी। पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन तथा थाना अध्यक्ष केसी आर्या के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मामले अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गयी। अपर्हत आकाश से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी के बाद टीम ने सर्विलांस की मदद से मुखबिर की सूचना पर 27 नवंबर को अपहरण की घटना में शामिल ग्राम कच्ची खमरिया रोड प्रेम कलौनी लालपुर निवासी रिहान पुत्र इरफान उम्र 21 वर्ष , बिलाल पुत्र इरफान उम्र 19 वर्ष, शहरोज उर्फ सरोज पुत्र आफाक खान उम्र 20 वर्ष को घटना में प्रयुक्त एक कार स्विीफ्ट नम्बर डीएल 9 सीके 4161. एक मोटर साईकिल बिना नम्बर व दो मोबाईल बरामद सभी आरोपियों को दबोच लिया। वही पुलिस ने इसी मामले में एक युवती को भी गिरफ्तार किया है। जिसके जरिए आरोपियों ने आकाश को हनीट्रेप में फसाकर अलमस्त तिराहे पर बात कर बुलाया था तथा घटना को अंजाम दिया था। घटना में शामिल दो अभियुक्त राजा कश्यप पुत्र ओमपाल कश्यप निवासी गधा कॉलोनी कच्ची खमरिया रोड लालपुर किच्छा व तुषार निवासी किच्छा फरार हैं। पुलिस ने दर्ज मुकदमे में धारा 504 / 506 / 356 / 120 बी / 34 / 411 की बढ़ोत्तरी की गयी है। पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर, थाना अध्यक्ष केसी आर्या, उप निरीक्षक जावेद मलिक, मंजू पवार, धर्मेंद्र आर्या, सिपाही विनीत कुमार, वोविन्दर कुमार, नरेंद्र रौतेला, महिला सिपाही बिना कोहली, शिवन्ती राना, आदि शामिल हैं।
घटना के मास्टरमाइंड रिहान ने बनाया था हनी ट्रैप का जाल।
नहीं था अपहरण करने का इरादा, बहन से फोन पर बात करता था आकाश। सबक सिखाने के लिए जबरन उठाकर ले जाकर की मारपीट ।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में कबूल करते हुए बताया की आकाश उनकी बहन से फोन पर बात करता था। उसे सबक सिखाने के लिए घटना में को अन्जाम देने के लिए घटना के मास्टर माइण्ड रिहान ने हनीट्रेप के जाल बनाया जिसमें आकाश फस गया। अलमस्त तिराहे पर आकाश के पहुचते ही आरोपियो ने घटना को अंजाम दे दिया।
0 Response to "नानकमत्ता:हनी ट्रैप का जाल बिछाकर किया था आरोपियों ने आकाश का अपहरण ,घटना में प्रयुक्त कार ,एक बाइक तथा दो मोबाइल फोन बरामद। "
एक टिप्पणी भेजें