नानकमत्ता : एसपी ममता बोहरा ने किया गिधौर पुलिस चौकी का निरिक्षण, बीट कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: जिले की पुलिस अधीक्षक ने, अधीनस्थ अधिकारियों के साथ थाने के अंतर्गत बनाई गई चौकी का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। तथा चौकी के सभी बीट कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बीते रविवार को जिले की पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा थाना नानकमत्ता पहुंची उन्होंने खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर तथा नानकमत्ता थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र आर्या के साथ नानक सागर डैम बाहर स्थित बनाई गई गिधौर चौकी पुलिस का निरीक्षण किया, यहां उन्होंने बीट कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यहां पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही बाहरी स्थानों से आकर रह रहे व्यक्तियों का सत्यापन किया जाए। इस मौके पर खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ,नानकमत्ता थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र आर्या पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
0 Response to "नानकमत्ता : एसपी ममता बोहरा ने किया गिधौर पुलिस चौकी का निरिक्षण, बीट कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश "
एक टिप्पणी भेजें