नानकमत्ता: दिन दहाडे दुकानदार को बातों में उलझा कर दुकान के गले से चोरी करने वाले आरोपियों को दुकानदार व आसपास के लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर किया है।
बीते गुरुवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिडौरा मझोला निवासी हेम चंद्र शर्मा पुत्र नंदा वल्लभ शर्मा ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में कहां है कि वह बिडौरा मझोला स्थित अपनी दुकान में कार्य कर रहा था इतने में वहा तीन व्यक्ति आये जिनमें से दो व्यक्ति मुझे दुकान से बाहर बुलाकर वार्तालाप करने लगे इतने में एक व्यक्ति मेरे दुकान में घुसकर मेरे गल्ले में रखे पैसे निकालकर भागने लगा जिसे मैंने देखा तो तेजी से जाकर पकड़ लिया मेरे गल्ले में करीब 780 रुपये थे जो लेकर भाग रहा था जिसको मौके पर ही पकड़ लिया तथा शोर मचाने पर आस पास के लोग जिन्होंने पीछा कर भाग रहे सभी लोगों को पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर सोनू सिंह पुत्र हरवंश सिंह , जितेन्द्र शर्मा पुत्र श्याम लाल शर्मा निवासीगण बिडौरा मझौला , जसवंत सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी देवकली सलमता बताया है। पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 380, 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों का चालान कर दिया है।
0 Response to "चोरी के आरोप में दुकानदार की तहरीर पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज। "
एक टिप्पणी भेजें