-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

अवैध तमंचा व दो लाख 45 हजार रुपये की नकदी , कार के साथ एक आरोपी एसओजी की गिरफ्त में ।

अवैध तमंचा व दो लाख 45 हजार रुपये की नकदी , कार के साथ एक आरोपी एसओजी की गिरफ्त में ।

राजीव कुमार सक्सेना

रुद्रपुर: मुखबिर की सूचना पर जिले के एस ओजी प्रभारी ने टीम के साथ घेराबंदी कर अवैध हथियार व लाखो की नगदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकडे आरोपी के विरुद्ध पूर्व में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।

           गुरुवार को जिले की एस ओ जी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध असले की तस्करी करने की फिराक में है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने बोरा नर्सरी के पास से एक कार सवार को संदिग्ध प्रतीत होने पर उसकी तलाशी ली तलाशी के दौरान टीम ने आरोपी के कब्जे से एक  तमंचा, एक कारतूस जिवित 315 बोर व दो लाख 45 हजार रुपए नगदी बरामद की । टीम ने आरोपी को मय कार के गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल कोली पुत्र प्रसादी लाल निवासी प्रीत विहार रुद्रपुर बताया है। आरोपी अनिल कोली किसी बंटी चंद गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है जिसके विरुद्ध लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही ललित कुमार, प्रमोद कुमार विनोद कन्याल, शामिल है। 

--------------------------------------------------------

जिले में अपराध की जड़ों को पनपने नहीं दिया जाएगा: कमलेश भट्ट       

जिले में अपराध की जड़ों को पनपने नहीं दिया जाएगा। अपराध करने वाले अपराधी तथा अपराध पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले की एसओजी द्वारा लगातार अपराध पर लगाम कसने की कार्यवाही की जा रही है अब तक कई अपराधियों को पकड़ कर सलाखों तक पहुंचाया जा चुका है। आपके आसपास हो रहे नशे के कारोबार के साथ ही अवैध कारोबार की सूचना एसओजी तथा पुलिस को देकर सहयोग करें आपका सहयोग अपराध पर अंकुश लगाने मददगार साबित होगा।

       


            ‌‌‌‌            कमलेश भट्ट

एसओजी प्रभारी उधम सिंह नगर।





0 Response to "अवैध तमंचा व दो लाख 45 हजार रुपये की नकदी , कार के साथ एक आरोपी एसओजी की गिरफ्त में ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article