-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढ़िए:जिले की एसओजी ने दो वाहनों से चैकिग के दौरान भारी मात्रा में शराब की पेटियों के साथ तस्कर दबोचे।

पढ़िए:जिले की एसओजी ने दो वाहनों से चैकिग के दौरान भारी मात्रा में शराब की पेटियों के साथ तस्कर दबोचे।

राजीव कुमार सक्सेना

रुद्रपुर: जिले की एसओजी के नेतृत्व में चले चैकिग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने दो वाहनों से भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया है। 

   मंगलवार को जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की‌ मुखबिर से भारी मात्रा में शराब आने की सूचना मिली थी । सूचना के आधार पर  एस ओ जी के नेतृत्व में गठित टीमों के द्वारा थाना काशीपुर क्षेत्र में चैकिंग के  दौरान वाहन संख्या PB07 BG 0989  व वाहन संख्या UK06X7200 से  50 पेटी मैकडवल  चण्डीगण मार्का शराब बरामद की तथा मौके से तीन लोगो को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ में ‌अपना नाम  प्रीतम सिंह गिल पुत्र स्व: निशान सिंह निवासी जगतपुरा आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधमसिंहनगर , सन्दीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी जगतपुरा आवास  विकास ट्राजिट कैम्प , नरेन्द्र तोमर पुत्र चांदी राम निझङा फार्म आईटीआईऊधमसिंहनगर
बताया है।  जबकि गिरोह का सरगना गुरविन्दर सिंह पुत्र कुलजीत सिंह सिद्धू निवासी सिद्धू फार्म नमूना बाजपुर व ललित रावत निवासी निझङा फार्म आईटीआई मौके से भागने में सफल रहे ।  गिरोह का सरगना गुरविन्दर सिह अपने भाई सन्दीप सिंह की मदद से चण्डीगङ से हरियाणा शराब का स्टाँक लाकर उत्तर प्रदेश तथा  उत्तराखण्ड के कई स्थानो पर बेचता है । इधर गिरफ्तार आरोपी  प्रीतम सिंह की निशादेही पर आरोपी गुरविन्दर सिंह के घर नमूना फार्म से अरुणांचल मार्का की 22  अवैध शराब की पेटिया बरामद की है। जिनकी कीमत करीब 05 लाख रुपये की आकी गयी है। आरोपी गुरविन्दर सिंह के विरुद्ध थाना बाजपुर में अलग से अभियोग पंजीकृत कराया गया । पूछताछ में आरोपियो ने कबूला किया की  वह अवैध शराब को फरार अरोपी गुरविन्दर सिंह के साथ मिलकर आगामी विधान सभा चुनाव के लिए फरार अरोपी ललित रावत को देने हेतु काशीपुर आ रहे थे । आरोपियो के विरुद्ध धारा 60 / 72 के तहत थाना बाजपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया ।टीम में  एसओजी  प्रभारी कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक रविन्द्र विष्ट प्रभारी काशीपुर, उप निरीक्षक कमाल हसन एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स, सिपाही  राजेन्द्र कश्यप ,  गणेश पाण्डे, कैलाश तोमक्याल , दीवान वोरा, भूपेन्द्र रावत , प्रमोद कुमार, ललित कुमार, विनोद कन्याल , जरनैल सिंह, दीपक कठैत । तथा  प्रभारी निरीक्षक काशीपुर श्री मनोज रतूडी , एस एस आई काशीपुर प्रदीम मिश्रा , उप निरीक्षक नवीन बुधानी ,  अशोक फर्त्याल थाना बाजपुर , अशोक काण्डपाल थाना बाजपुर , सिपाही कन्वाल ,  गौरव सन्वाल ,  मोहन नेगी  शामिल थे। 




0 Response to "पढ़िए:जिले की एसओजी ने दो वाहनों से चैकिग के दौरान भारी मात्रा में शराब की पेटियों के साथ तस्कर दबोचे। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article