रुद्रपुर: एसओजी की बड़ी कार्रवाई: एक करोड़ कीमत के गांजे के साथ चार दबोचे ,पुलिस कप्तान ने टीम को दस हजार रुपये इनाम की घोषणा ।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: जिले की एसओजी टीम ने एक करोड़ की कीमत के गांजे की बड़ी खेप के साथ चार तस्करों को तस्करी में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। एसओजी की बड़ी कार्रवाई पर जिले के पुलिस कप्तान ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
रविवार को जनपद उधम सिंह नगर की एसओजी टीम द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गयी। जिसका खुलासा करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया की पुलिस को भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट द्वारा अपनी टीम के साथ रुद्रपुर क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी ।इसी दौरान टीम ने आर एफ सी गोदाम के पास
चौकी क्षेत्र रम्पुरा में सघन चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग आर एफ सी गोदाम के बाहर आँचल पशु निर्माणशाला के ठीक सामने एक लग्जरी कार DL - 8CCB - 4444 को चैकिग के लिये रोककर तलाशी ली तो कार के अन्दर सीटों के नीचे अलग से एक केबिन बनाकर नटबोल्ट लगाकर केबिन के अन्दर कुल 36 पैकेट अवैध गांजा बरामद हुआ । जिसे टीम ने अपने कब्जे में लेते हुए कार सवार तस्करो दीपक गाईन पुत्र ज्ञानेन्द्र निवासी शिवनगर ट्राजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर , तारक गाईन पुत्र अन्नत गाईन निवासी अमृतनगर दिनेशपुर, राकेश कुमार मण्डल पुत्र महेन्द्र मण्डल निवासी रविन्द्रनगर ट्राजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर , व राजेश मण्डल पुत्र रंजीत मंडल निवासी वैकुण्ठपुर नम्बर-6 शक्तिफार्म सितारगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी
परवेज अली के समक्ष बरामदा अवैध गांजे के 36 पैकेटों को तोलने पर उनका वजन 100.525 किलोग्राम ( लगभग 01 कुन्तल ) आया । पुछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग पहले भूरारानी निवासी राजेश शाहनी उर्फ पेन्टर का गांजा बेचते थे फिर हमने अपना काम शुरु कर दिया और अब खुद उड़ीसा के मलकान गिरी नामक स्थान से खुद कामेश्वर अजमेरा व निरंजन उर्फ निखिल से गांजा खरीदकर लाकर यहाँ रुद्रपुर , ट्राजिट कैम्प , दिनेशपुर , गदरपुर , हल्द्वानी आदि स्थानों पर ऊंचे दामों पर बेचते है । इसके अलावा टीम ने आरोपियो के चार मोबाइल फोन, छ: हजार की नगदी, डी एल, पहचान पत्र, आदि बरामद हुआ है। आरोपियो के विरुद्ध धारा 8/20/60 एनडीपीएस के तहत अभियोग दर्ज किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आकी गयी है। जिले के पुलिस कप्तान ने टीम को दस हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, सब इंस्पेक्टर विकास चौधरी, कमाल हसन, सिपाही भूपेंद्र रावत भूपेंद्र आर्य ,गणेश पांडे प्रमोद कुमार, प्रभात चौधरी ,धर्मवीर सिंह, राजेंद्र कुमार, नीरज शुक्ला गोकुल टम्टा, कंचन शामिल है।
0 Response to "रुद्रपुर: एसओजी की बड़ी कार्रवाई: एक करोड़ कीमत के गांजे के साथ चार दबोचे ,पुलिस कप्तान ने टीम को दस हजार रुपये इनाम की घोषणा ।"
एक टिप्पणी भेजें