पढ़िए: एसओजी प्रभारी कमलेश का ऑपरेशन क्रैकडाउन , हजारों रुपए की नकदी के साथ दो सट्टेबाज दबोचे, सट्टा कार्य में प्रयुक्त सामग्री बरामद ।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: उधम सिंह नगर एसओजी ने ऑपरेशन मिशन क्रैकडाउन के तहत दो सट्टेबाजों को हजारों रुपए की नकदी तथा सट्टे के कार्य में प्रयुक्त सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को जनपद उधम सिंह नगर जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थानाट्रांजिट कैंप के अंतर्गत आने वाले एक स्थान पर सट्टेबाजों द्वारा सट्टा कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने थाना ट्रांजिट कैंप के श्मशान घाट रोड आजाद नगर में छापामार कार्रवाई की छापे के दौरान टीम ने मौके से दो सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों सट्टा कारोबारियों के कब्जे से टीम ने तीस हजार आठ सौ दस रुपए की नगद चार सट्टा रजिस्टर एक सट्टा डायरी दो पैन ,चार सट्टा जंत्री आदि बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गए दोनों सट्टा कारोबारियों ने अपना नाम मोनू रस्तोगी व सुमित रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी निवासी श्मशान घाट रोड आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैंप बताया है। दोनो सट्टा कारोबारियों के विरुद्ध एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की ओर से धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत पाया गया है। टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, सिपाही गणेश पांडे , नीरज शुक्ला , राजेंद्र कश्यप , विनोद कन्याल शामिल थे।
0 Response to "पढ़िए: एसओजी प्रभारी कमलेश का ऑपरेशन क्रैकडाउन , हजारों रुपए की नकदी के साथ दो सट्टेबाज दबोचे, सट्टा कार्य में प्रयुक्त सामग्री बरामद ।"
एक टिप्पणी भेजें