नानकमत्ता: छात्र, छात्राओ को पंडित दीन दयाल उत्कृष्टता शैक्षिक सम्मान देकर समान्नित किया गया
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नगर के, के जे एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हाईस्कूल की निशा भट्ट, करणप्रीत कौर,पंकज जोशी, रितु जोशी,पूजा जोशी व इंटरमीडिएट की निर्मल कौर ,पल्लवी चंद को एन झा इंटर कालेज में रुद्रपुर में नगर निगम के मेयर रामपाल , मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी आर्य द्वारा टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने पर प्रत्येक छात्र व छात्रा को 5100 रुपए एवं प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर पंडित दीन दयाल उत्कृष्टता शैक्षिक सम्मान देकर समान्नित किया गया ।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक कैलाश जोशी , पियूष गुप्ता, हरप्रीत कौर ,नारायण भट्ट, पुष्कर चंद व् अन्य अभिभावक मौजूद थे।
0 Response to "नानकमत्ता: छात्र, छात्राओ को पंडित दीन दयाल उत्कृष्टता शैक्षिक सम्मान देकर समान्नित किया गया "
एक टिप्पणी भेजें