पढ़िए: जिले भर के नशा कारोबारियों पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने कैसे कसी नकेल।
44.559 किलो गांजा ,व हजारों रुपए की नकदी के साथ एक महिला सहित तीन को किया गिरफ्तार।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: नशे का कारोबार करने वाले लोगो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम के साथ मिलकर भारी मात्रा में एक कार के भीतर से तस्करी को गांजा ले जा रहे एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार की शाम को चौकी सरकडा के सामने चैकिंग के दौरान जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट ने एक महिला सहित तीन लोगों को एक कार के साथ गिरफ्तार किया। कार संख्या- UP - 14 - AR - 3959 की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से टीम ने 83 पैकेटों में कुल 44.559 किलोग्राम गांजा , तथा गांजे से कमाएं 40000 की नगदी , मोबाइल फोन 5200 रुपये जामा व एक डायरी बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुरुप्रसाद महलदार पुत्र ठाकुरप्रसाद महलदार निवासी चन्दिया हजारा थाना शेरपुर पीलीभीत हाल किरायेदार संजयनगर खेडा थाना ट्रांजिस्ट कैम्प व विशाल दास उर्फ भोला पुत्र रविदास निवासी रविन्द्रनगर वार्डन0-37 शमशान घाट के पास थाना ट्रांजिस्ट कैम्प मुल निवासी चन्दिया हजारा थाना शेरपुर पीलीभीत तथा महिला ने अपना नाम आशा देवी पत्नी अजयपाल निवासी औझनिया रम्पुरा जिला पीलीभीत हाल किच्छा वाईपास वार्ड 30- 4 भदईपुरा रुद्रपुर बताया है। टीम द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है , जिसका सरगना राकेश साहनी उर्फ पेन्टर पुत्र रामबाबू साहनी निवासी भूरारानी थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर है जो गिरफ्तार आरोपी विशालदास उर्फ भोला का पार्टनर है । पहले भोला इसी राकेश साहनी उर्फ पेन्टर के लिए काम करता था । यह लोग पकडे गए आरोपियों को दस - दस हजार रुपये चक्कर के हिसाब से गांजा लाने के लिए दमनजोडी उड़ीसा भेजते है । जहां राकेश साहनी उर्फ पेन्टर का भाई रमेश साहनी गांजा इक्टठा कर भिजवाता है । गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की ओर से कोतवाली सितारगंज में धारा -8 / 20 / 29 / 60 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है । एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि गांजा तस्करी से राकेश साहनी उर्फ पेन्टर ने 08-10 कारें , 02-03 मकान , और एक फैक्ट्री क्रय कर करोड़ों रुपयों का कारोबार किया है । आरोपी की नारकोटि एक्ट की धारा 68 ( च ) के तहत अर्जित की गई सम्पत्ति की जब्तिकरण की कार्यवाही की जायेगी। राकेश साहनी उर्फ पेंटर पुत्र रामबाबू साहनी निवासी भूरारानी रूद्रपुर तथा रमेश साहनी पुत्र रामबाबू साहनी निवासी भूरारानी व मुकेश साहनी पुत्र धोरी होनी निवासी भूरारानी रूद्रपुर फरार चल रहे हैं। टीम में सितारगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक विकास चौधरी, जगदीश तिवारी, दरोगा प्रमोद कुमार, सिपाही ललित कुमार प्रभात चौधरी, भूपेंद्र रावत, गणेश पांडे ,राजेंद्र कश्यप, बलवंत मनराल, भूपेंद्र आर्या, महिला सिपाही कंचन चौधरी आदि शामिल है।
0 Response to "पढ़िए: जिले भर के नशा कारोबारियों पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने कैसे कसी नकेल।"
एक टिप्पणी भेजें