-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

रुद्रपुर: जनपद यूएस नगर की एसओजी टीम ने पांच हजार के इनामी आरोपी रिंकू कुमार को दबोचा

रुद्रपुर: जनपद यूएस नगर की एसओजी टीम ने पांच हजार के इनामी आरोपी रिंकू कुमार को दबोचा

राजीव कुमार सक्सेना

रुद्रपुर: मुखबिर की सूचना पर जिले की एसओजी टीम ने फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
         बुधवार को जनपद उधम सिंह नगर की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्विलांस की मदद से   पांच हजार के इनामी आरोपी रिंकू कुमार पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी दाङी महमूदपुर पो ० अकबरपुर स्याली उमरी चौक थाना छजलेट जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गे आरोपी के विरुद्ध वर्ष  2019 में  धारा 419/420/468/471/120 बी के तहत मुकदमा दर्ज है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को  कस्बा नबाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार से किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था । आरोपी पर उच्च अधिकारियों द्वारा पांच हजार का इनाम रखा गया था । आरोपी वर्तमान में नबाबगंज बरेली में स्कूल में पड़ा रहा था। अरोपी रिंकू कुमार के विरुद्ध  न्यायालय श्रीमान् मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने  वर्ष 2021 में गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी किया गया था । पूछताछ में  रिंकू कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2019 में उनका इस गिरोह के सरगना सर्वेश यादव से सम्पर्क हुआ सर्वेश यादव जो कि परीक्षा साँल्वर गैंग का सरगना है के द्वारा दो - दो लाख रुपये में मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर रिंकू कुमार के अलावा सुरेश चौहान सरकारी शिक्षक , देवेन्द्र सिंह यादव फायर  कास्टेबल , विजय वीर सिंह सरकारी शिक्षक को इस काम के लिये तैयार किया था जिन्होने वर्ष 2019 में अन्य लोगों के नाम पर रुद्रपुर में आकर विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में एल टी लेक्चरार की नियुक्ति सम्बन्धी परीक्षा दी थी। जिसका बाद में एसआईटी जांच के दौरान खुलासा हुआ था । टीम ने आरोपी के कब्जे से एक आधार कार्ड , एक  मोबाईल फोन रेडमी , 12 हजार रुपये की  नगदी भी बरामद की है। टीम अभय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर , एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट, सिपाही भुपेन्द्र आर्या ( सर्विलास ) सिपाही भूपेन्द्र सिंह रावत ,  प्रभात चौधरी , प्रमोद कुमार ,  गणेश पाण्डे , राजेन्द्र कश्यप  शामिल हैं। 

0 Response to "रुद्रपुर: जनपद यूएस नगर की एसओजी टीम ने पांच हजार के इनामी आरोपी रिंकू कुमार को दबोचा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article