-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता: तहरीर में नामजद दो लोगों के विरुद्ध पुलिस ने किया चोरी का मुकदमा दर्ज।

नानकमत्ता: तहरीर में नामजद दो लोगों के विरुद्ध पुलिस ने किया चोरी का मुकदमा दर्ज।

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता: चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
         सोमवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा नानकमत्ता के दहला रोड निवासी  रुदल प्रसाद पुत्र रघुवीर की तहरीर पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया है। सौंपी तहरीर में  रुदल प्रसाद का  आरोप है कि  वह रोज की भांति खाना खा कर अपने घर में सोये थे तो बीती 22 फरवरी की रात्रि करीब ढेड बजे दो अज्ञात छत से उसके घर में घुस आये , बरामदे की लाईट बन्द कर जिस घर में हमने जेवरात व नगदी रखी थी जब अज्ञात चोरों की खटपट की आवाज सुनी तो  पत्नी जागी जब उसने  चोरों को देखा तो सोर मचाया इतने में उक्त दोनों मौके से फरार हो गये उक्त दोनों भागे तो भागते हुऐ उसकी पत्नी रुपा देवी ने गुडडू सक्सेना स्व ० छेदालाल निवासी तपेडा , व दुसरा प्रदीप   निवासी तपेडा को पहचाना है । तहरीर में बताया है कि जिस कमरे से चोरी हुई है उस कमरे में  ताला लगा रखा था उसे तोड़ कर करीबन साढे पांच लाख नगत व झुमकी एक जोडी , दो जाडी टौप्स , दो चैन गली की , तीन अंगूठी , एक जोडी झांजरिया पायल , चार सिक्के चांदी के चोरी कर ले गये । पुलिस ने वादी की तहरीर पर चोरी की घटना में धारा 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।




0 Response to "नानकमत्ता: तहरीर में नामजद दो लोगों के विरुद्ध पुलिस ने किया चोरी का मुकदमा दर्ज। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article