-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढ़िए : जिले की एसओजी व पुलिस  टीम की बडी कार्रवाई, कैसे पकड़ी गयी गदरपुर क्षेत्र में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री ।

पढ़िए : जिले की एसओजी व पुलिस टीम की बडी कार्रवाई, कैसे पकड़ी गयी गदरपुर क्षेत्र में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री ।

राजीव कुमार सक्सेना 

तीन आरोपी दबोचे , तीन फरार, दस  अवैध तमंचे व  सामग्री, बरामद ।
टीम पर 25 के इनाम की बौछार।

रुद्रपुर: जिले के आला अधिकारियों के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर जनपद उधम सिंह नगर की एसओजी टीम तथा पुलिस संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध असला बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। टीम ने मौके से तीन आरोपियों को अवैध असला बनाने वाले उपकरणों तथा तमंचो के साथ गिरफ्तार किया है।
रविवार को जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना गदरपुर क्षेत्र से मुखबिर द्वारा अवैध शस्त्रों के निर्माण की फैक्ट्री चलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसका उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम का गठन किया गया था। टीम में पुलिस के अधिकारियों के साथ ही जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट को शामिल किया गया था। मुखबिर की सूचना पर टीम ने 12 मार्च की  देर रात्रि गदरपुर थाना क्षेत्र के आर्यनगर वन विभाग चौकी के पास से सोमदेव के खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेड़ के नीचे छापेमारी की छापे के दौरान टीम ने  मौके से तीन आरोपियो  दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा ,  मेहर सिंह पुत्र स्व: जीवन सिंह , महेन्द्र सिंह पुत्र मेहर सिंह को अवैध अस्लाहो की फैक्ट्री चलाने व अवैध असलाह बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया छापे में  10  तैयार अवैध तमंचे  12 बोर के दो अदद तमंचे, 315 बोर के पांच  व 32 बोर के तीन , दो  मोटर साइकिल व अवैध शस्त्रों के निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए। आरोपियो मे पूछताछ में बताया गया कि हमारे इस गिरोह का सरगना दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह  है जो अवैध असलाहों के निर्माण में पूर्व में पांच बार जेल जा चुका है जिसे अवैध असलाहों के निर्माण में महारथ हासिल है । जबकि कलकाती गदरपुर निवासी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सुखवीर सिंह ,काका पुत्र जरनैल सिंह  गुरनाम सिंह अवैध असलाहों की फैक्ट्री में पाटर्नर हैं  अवैध असलह बनाने व बेचने का कार्य काफी समय से कर रहे हैं तथा असलाहों को बनाकर रामपुर रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, कालाढुंगी,बाजपुर आदि क्षेत्रों में पांच हजार रुपये प्रति तमंचे एंव 15 हजार रुपये प्रति बन्दूक के हिसाब से अवैध असलाहों की बिक्री करते हैं। छापे के दौरान तीनों आरोपी जंगल की ओर फरार हो गये । एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश भट्ट की ओर से थाना गदरपुर में आरोपियों के विरुद्ध धारा 3/5,25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं जिले के पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम को 25000 इनाम की घोषणा की है। टीमों में
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन / पन्तनगर  अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन  परवेज अली, एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट  , उप निरीक्षक रविन्द्र विष्ट, सिपाही भूपेन्द्र रावत, भूपेन्द्र आर्या,  प्रभात चौधरी,  राजेन्द्र कश्यप,  प्रमोद कुमार,  विनोद कन्याल,  आसिफ हुसैन,  जरनैल सिंह,  दीपक कठैत,  विनय कुमार,  दीवान बोरा,  प्रदीप कुमार,  गोकुल टम्टा, कंचन सहित आदि शामिल हैं।


0 Response to "पढ़िए : जिले की एसओजी व पुलिस टीम की बडी कार्रवाई, कैसे पकड़ी गयी गदरपुर क्षेत्र में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article