-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढ़िए : ठग ने युवक को कैसे बनाया अपनी ठगी का शिकार, लोन देने के नाम पर की हजारों की ठगी।

पढ़िए : ठग ने युवक को कैसे बनाया अपनी ठगी का शिकार, लोन देने के नाम पर की हजारों की ठगी।

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता: एक ठग ने युवक को फोन कर उसका लाखों रुपए का लोन कराने का प्रलोभन देते हुए हजारों रुपए की ठगी कर दी है। ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है ठग पहले भी कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं।
       बता दे की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दियूडी निवासी रफीक अहमद पुत्र शब्बीर अहमद को बीते दिवस एक ठाग ने  फोन किया कि वह बजाज फाइनेंस कंपनी से बात कर रहा है उसकी कंपनी डेढ़ लाख का लोन दे रही है। युवक ठग के प्रलोभन के झांसे में आ गया । ठग ने युवक से उसका आधार कार्ड पैन कार्ड तथा बैंक की पासबुक व्हाट्सएप के माध्यम से खुद के पास मंगा ली फिर युवक से लोन की फाइल बनाने के नाम पर 1850 रुपए खाता संख्या भेज कर डलवा लिए। ठग की बातों और डेढ़ लाख रुपए का लोन मिलने के लालच में युवक ठग की बातों में आकर उसके खाते में हजारों रुपए डालता रहा ।ठग के खाते में हजारों रुपए डालने के बाद भी जब युवक का लोन नहीं हुआ तो उसके द्वारा ठग से फोन पर संपर्क किया गया तो फोन पर संपर्क नहीं होने पर युवक को समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी कर दी गई है। 
                 बता दे की पुलिस द्वारा बार-बार लोगों को सतर्क कर बताया जाता है कि किसी भी अनजान कॉल तथा अपरिचित व्यक्ति से बिना पुष्टि के बात व जान पहचान तथा लेन-देन न करे , उससे आप को नुकसान हो सकता है। इस हिदायत के बावजूद भी लोग पुलिस की बातों को नजरअंदाज करते हुए लालच में ठगी का शिकार हो रहे हैं।
         

0 Response to "पढ़िए : ठग ने युवक को कैसे बनाया अपनी ठगी का शिकार, लोन देने के नाम पर की हजारों की ठगी।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article