रुद्रपुर: ज़िले की एसओजी ने सर्विलांस व पुलिस की सयुंक्त टीम के साथ एक वर्ष पूर्व हुई हत्या का खुलासा कर दो हत्यारे दबोचे।
रुद्रपुर: एक वर्ष पूर्व ग्रामभूरारानी ,रुद्रपुर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया था कि उसकाउसके पुत्र को कोई बहला फुसला कर घर से ले गया है। जिसकी विचेचना उप निरीक्षक को सौंपी गयी थी। 29 मार्च 2021 को खटीमा क्षेत्र की सीमा के पास से पुलिस को एक शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को पहचान के लिए रखा था । जिसके बाद पुलिस ने 72 घण्टे बाद फोटोग्राफी कर शव का दाह संस्कार कर दिया था । तथा मृत्तक के कपडे सुरक्षित रख लिए थे । मृतक के कपड़ों तथा फोटो की शिनाख्त को उसके माता पिता को थाना खटीमा बुलाया गया था । मृतक की मां द्वारा उसकी पहचान कर ली गई परंतु पिता द्वारा मृतक की पहचान में संदेह व्यक्त किया गया था। तो पुलिस ने सत्यता जानने को नियमानुसार मृत्तक के माता पिता का डीएनए सैम्पल लेकर मृत्तक से मिलान किया तो दोनो ही मृत्तक के जैविक माता - पिता होना पाये गये । तभी से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी सीसीटीवी कैमरा तथा मोबाइल नंबरों को सर्विलांस की मदद से जांच में लगी टीम गुरजन्त सिह पुत्र बखविन्दर सिह निवासी रूस्तमपुर पोस्ट रम्पुरा बुर्जुग थाना खजूरिया जिला रामपुर की संदिग्धता पर उसकी तलाश में जुट गयी । लेकिन वह नहीं मिला । मामले के खुलासे को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया गया । समय अधिक होने के कारण आरोपी निश्चिन्त हो गये थे । हालांकि टीम ने गुरजन्त को उसके भी घर तलाश किया लेकिन वह वहां नहीं मिला। तो टीम ने उसे पकडने को योजना बनाई ।टीम ने उसके घर पर परिजनो को बताया कि गुरजन्त का कोई लडाई झगडे का मामला है उससे पूछताछ किया जाना आवश्यक है । 9 मार्च 2022 को गुरजन्त का चाचा उसे लेकर कोतवाली रूद्रपुर आ गया टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया की मृतक से मेरी मुलाकात फोन से हुई वह लड़की बनकर बात करता था जब उससे आमने सामने मुलाकात हुई तब भी वह जिन्स टाप पहने हुए एक सर में चुन्नी डाले ही मिला और अपना नाम भी लड़की का ही बताया मुझे भी विश्वास था कि यह लड़की ही है दिए 24 मार्च 2021 को गुरजन्त ने मृतक से शादी करने का प्रस्ताव रखा जिसे मृत्तक ने स्वीकार किया तब आरोपी ने मृतक को अपनी बाइक से अपने घर रुस्तमपुर बिलासपुर ले गया जहा आरोप ने उसके साथ संबंध बनाने चाहे तो तब उसे पता लगा कि वह लड़की नहीं है लड़का है तब उसने मृतक के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए और पुलिस के डर से दोनों अगले दिन चण्डीगढ़ चले गये किन्तु उसने यहाँ रहने से मना किया तो फिर रुद्रपुर आ गये। मृतक अपने घर नहीं जाना चाहता था | किन्तु आरोपी गुरजन्त भी अब उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता था इस बात की पूरी जानकारी आरोपी ने अपने जीजा साहब सिंह उर्फ सब्बी निवासी मझोला पीलीभीत को बताई तो उसके जीजा ने बताया कि इसे मझौला ले आओ यहा किन्नर रहते है इसे उनके साथ छोड़ देंगे। दि 27 मार्च 2021 की रात्रि में दोनों अपने जीजा के घर आकर सो गये रात में आरोपी गुरजन्त ने उसका एक हाथ से गला दवाया और दूसरे हाथ से तकिया से उसका मुह और नाक बन्द किया और उसे मार दिया। यह बात उसने सुबह अपने जीजा साहब सिंह को बतायी कि मैंने इसे मार दिया है तब 28.3.2021 की रात्रि में दोनो जीजा साले बाईक से उसे खटीमा के जंगल में फेंक दिया और आरोपी गुरजन्त सिंह चण्डीगढ़ भाग गया। आरोपियों के नाम प्रकाश में आने पर टीम ने दोनों आरोपियों जीजा साले को गिरफ्तार कर लिया टीम ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूके18 बी 4309 व तकिया बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे धारा 356 302 201 377 आईपीसी तथा पोक्सो एक्ट की धारा 3/4,7/8 की बढ़ोतरी कर आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया। टीम में निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर, जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी, मंगल सिंह नेगी, संदीप शर्मा, सिपाही कैलाश परिहार कपिल कुमार चंद्रपकाश,भूपेंद्र आर्य शामिल है
0 Response to "रुद्रपुर: ज़िले की एसओजी ने सर्विलांस व पुलिस की सयुंक्त टीम के साथ एक वर्ष पूर्व हुई हत्या का खुलासा कर दो हत्यारे दबोचे।"
एक टिप्पणी भेजें